मंजन

मंजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चूण जिसकी सहायता से मलकर दाँत साफ किए जाते हैं
  • स्नान, नहाना

    उदाहरण
    . अंजन दे निकसै नित नैनन, मंजन कै अति अंग सँवारे ।

  • दे॰ 'माँजना'

    उदाहरण
    . गुरू घाम कंजा मनी मैल मंजा'—घट॰, पृ॰ ३८५ ।

मंजन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दॉत साफ करने वाला चूर्ण

मंजन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत आदि साफ करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला विशेष चूर्ण या पेस्ट. 2. स्नान

मंजन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशेष चूर्ण; वह चूर्ण जो दाँत साफ करने के कार्य आता है

मंजन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत साफ करने का चूर्ण या लेप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दांत साफ करने की क्रिया, मंजाई

Noun, Masculine

  • tooth powder or paste.

Noun, Masculine

  • cleaning of teeth.

मंजन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत माँजने की सामग्री, माँजने की क्रिया, धातु की देव-मूर्तियों को माँजने की क्रिया

मंजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दाँत साफ करने की बुकनी ; स्नान , मार्जन

    उदाहरण
    . केसपास मंजन यों अंजन सरस की ।

मंजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाँत मजबाक बुकनी
  • मजनाई

Noun

  • tooth.power, dentifrice.
  • cleaning

मंजन के मालवी अर्थ

मँजन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत साफ करने का चूर्ण।

क्रिया

  • माँजना या साफ करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा