मंजर

मंजर के अर्थ :

मंजर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a scene, spectacle

मंजर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोती
  • फूलों का गुच्छा
  • मंजरी
  • तिलक का पौधा
  • कुछ विशिष्ट पेड़ों के डंठलों में लगे हुए दाने जो बाद में फल का रूप धारण कर लेते हैं

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नज्जारा, द्दश्य, दर्शनीय वस्तु
  • मुखाकृति
  • क्रीड़ास्थान
  • देखने योग्य वस्तु या स्थान, दृशनीय स्थान
  • दृष्टिसीमा
  • वह पदार्थ, घटना या स्थल आदि जो आँखों के सामने हो
  • वह पदार्थ, घटना या स्थल आदि जो आँखों के सामने हो

मंजर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दृश्य (फारसी से आया शब्द)

मंजर के ब्रज अर्थ

मंजरि

स्त्रीलिंग

  • दे० 'मंजरो'

मंजर के मैथिली अर्थ

मञ्जर

संज्ञा

  • आम/ तुलसी आदिक फूल जे सीस जकाँ होइत अछि

Noun

  • flower-ear; blossoms on a tree.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा