manth meaning in hindi
मंथ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मथना , बिलोना
- हिलाना , क्षुब्ध करना
- मर्दन , मलना
- मारना , ध्वस्त करना
- कंपन
- एक प्रकार की पीने की वस्तु जो कई द्रव्यों को एक साथ मथकर बनाते हैं
- दूध वा जल में मिलाकर मथा हुआ सत्तू
- मथानी , वह औजार जिससे कोई पदार्थ मथा जाता है ९
- मृग की एक जाति का नाम
- सूर्य
- सूर्यरश्मि , सूर्य की किरण
- घर्षण से अग्नि उत्पन्न करने का यंत्र , मंथा (को॰)
- आँख का एक रोग जिसमें आँखों से पानी या कीचड़ बहता है
-
एक प्रकार का ज्वर जो बालरोग के अंतर्गत माना जाता है , मथर
विशेष
. वैद्यक के अनुसार यह रोग ज्वर में घी खाने और पसीना रोकने से होता है । इसमें रोगी को दाह, भ्रम, मोह और मतली होती है, प्यास अधिक लगती है, नींद नहीं आती, मुँह लाल हो जाता है और गले के नीचे छोटे छोटे दाने निकल आते हैं । कभी कभी अतीसार भी होता है ।
मंथ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमंथ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन्थ
मंथ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- माथा , शरीर का ऊपरी भाग
मंथ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा