मराल

मराल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मराला

मराल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हंस ; घोड़ा ; हाथी ; मेघ , बादल; भारडव पक्षी; बत्तक पक्षी; अनार की बगिया , ८. काजल : ९. गुंडा , धूर्त

मराल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a goose, swan
  • a kind of swan who's legs and beak are red and other part of the body are white
  • cloud
  • ill mannered person
  • lampblack
  • soft, delicate, padded, bland
  • the garden of pomegranates

मराल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की वत्तख जो हलकी ललाई लिए सफेद रंग की हीती है
  • घोड़ा
  • हाथी
  • कारंडव नामक पक्षी
  • हंस

    उदाहरण
    . सेवक मन मानस मराल से । पावन गंग तरंग माल से ।

  • अनार की वाटिका
  • काजल
  • बादल, मेघ
  • दुष्ट, खल, बदमाश आदमी
  • काजल
  • बदमाश आदमी
  • एक प्रकार की बतख जो हलकी लाली लियए सफेद रंग की होती है

विशेषण

  • मृदु, कोमल, मुलायम

मराल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मराल के गढ़वाली अर्थ

मुराळ

विशेषण

  • जिद्दी, मुंह लगने वाला

Adjective

  • obstinate,one in the habit of uttering insolent words.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा