marasaa meaning in angika
मरसा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का साग
मरसा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का साग जिसकी पत्तियाँ गोल झुर्रिदार और कोमल होती हैं
विशेष
. इसके पेड़ तीन चार हाथ तक ऊचें होते हैं । इसके डंठलों और पत्तियोँ या साग पकाकर लोग खाते हैं । मरसा दो प्रकार का होता है । एक लाल और दूसरा सफेद । लाल मरसा खाने में अधिक स्वादिष्ट होता है । मरसा बरसात के दिनों में बोया जाता है और भादों कुआर तक इसका साग खाने योग्य होता है । पूरी बाढ़ के पहुँचने पर इसके सिरे पर एक मंजरी निकलती है जो एक बालिश्त से एक हाथ तक लंबी होती है । उस समय इसके ड़ंठल और पत्तियाँ भी कड़ी हो जाती हैं और देर तक पकाई जाने पर कठिनाई से गलती हैं । मंजरी में सफेद सफेद छोटे फूल लगते हैं और फूलों के मुरझा जाने पर बीज पड़ते हैं । बीज छोटे, गोल, चिपटे और चमकीले काले रंग के होते हैं । यह बीज ओषधि में काम आति हैँ । वैद्यक में इसके स्वाद को मधुर, इसकी प्रकृति शीतल और गुण रक्तपित्तनाशक, वातकफवर्धक और विष्टंभकारक लिखा है; और लाल मरसे को हल्का, चरपरा और सारक बताया गया है ।उदाहरण
. मरसा (लाल साग) के बड़े बड़े पत्तों को देखकर मुह से लार टपकती है ।
मरसा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमरसा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध साग
मरसा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौलाई, एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियों का साग बनाया जाता है और बीज फलाहार के काम आते हैं
Noun, Masculine
- a leafy plant used as vegetable and the flour of its seeds are eaten on days of fast as a fruit diet. Amaranthus viridis.
मरसा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- शाक विशेष
मरसा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक साग
Noun
- a vegetable leaf.
मरसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा