मरद

मरद के अर्थ :

  • अथवा - मर्द

मरद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुरुष
  • पति

Noun

  • men, male member.
  • husband.

मरद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a man
  • potent male
  • brave/fearless person
  • husband

मरद के हिंदी अर्थ

मर्द, मर्द्द, मरद्द

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य , पुरुष , आदमी

    उदाहरण
    . सजे संग चंद पुँडरी मरद्द। . अर्थ धर्म काम मोक्ष वसत बिलोकनि में कासी करामात जोगी जागता मरद की।

  • नर; पुरुष
  • साहसी पुरुष , पुरुषार्थी मनुष्य

    उदाहरण
    . मर्द शीश पर नवे मर्द बोली पहिचाने । मर्द खिलावे खाय मर्द चिता नहिं आने । मर्द देय औ लेय मर्द को मर्द बचावे । गहिरे सकरे काम मर्द के मर्दै आवै । पुनि मर्द उन्हीं की जानिए दुख सुख साथी कर्म के । बैताल कहै सुन विक्रम, तू ये लक्षण मर्द के ।

  • वीर पुरुष , योद्धा , जवान

    उदाहरण
    . चलेउ भूप गोनर्द वर्द वाहन समान बल । संग लिए बहु मर्द गर्द लखि होत अपर- दल ।

  • स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष
  • पुरुष , नर , जैसे—मर्द और औरतें
  • नर जाति का मनुष्य
  • पति, भर्ता
  • पौरुष से युक्त और वीर व्यक्ति
  • मनुष्य, प्राणी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीसना, मर्दन

विशेषण

  • पुरुष जो बल या ताक़त वाला हो या साहसपूर्ण या वीरतापूर्ण कार्य करता हो, मर्दाना, निडर

मरद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मरद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरूष

मरद के अवधी अर्थ

मर्द

संज्ञा

  • पुरुष

मरद के कन्नौजी अर्थ

मर्द

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष, नर. 2. वीर पुरुष

मरद के कुमाउँनी अर्थ

मर्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष, नर. पुसत्वमय, व्यक्ति, वीर, शक्तिशाली

मरद के गढ़वाली अर्थ

मर्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष; पति; साहसी व्यक्ति

Noun, Masculine

  • potent male, a man; husband; masculine brave or fearless person.

मरद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पुरुष

मरद के ब्रज अर्थ

मर्द

सकर्मक क्रिया

  • दबाना , मालिश करना

विशेषण

  • वीर , बहादुर

मरद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पति, स्वामी, भरतार; पुरुष, आदमी; पुरुषार्थी व्यक्ति

मरद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मर्द, युवा, पति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा