मरदुआ

मरदुआ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मरदुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (used by woman in contempt for a man) a wretch, damned fellow, contemptible man

मरदुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मर्द बननेवाला, झूठा या दिखावटी मर्द, तुच्छ आदमी, कायर

    उदाहरण
    . बाहरे बाहरे मरदुए, कुरबान जाऊँ तेरे ईमान पर ।

  • अपरिचित व्यक्ति, गैर आदमी
  • खाविंद, पति (स्त्रि॰)

मरदुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मर्द, आदमी

मरदुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का ठेकुआ, जो तिकोना या चौकोर होता है;

    उदाहरण
    . मरदुआ खा ल।

Noun, Masculine

  • mardua - a triangular, quadrangular thekua.

मरदुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा