मरी

मरी के अर्थ :

मरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह रोग जो स्पर्शदोष से फैलता है और जिसमें एक साथ बहुत से लोग मरते हैं, मारी, किसी संक्रामक बीमारी या महामारी से कई दिनों तक लोगों के मरने का चलने वाला क्रम

    उदाहरण
    . इस ही बीच ईति बिस्तरी । परी आगरे पहिली मरी ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का भूत , मरही

    विशेष
    . लोगों का विश्वास है कि यह किसी ऐसी दृष्ट स्वभाववाली स्त्री की प्रेतात्मा होती है जो किसी रोग, आघात अथवा किसी अन्य कारणवश पूर्णायु को न पहुँचकर अल्पायु में मरी हो ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देशी सागूदाने का पेड़

    विशेष
    . यह भारतवर्ष तथा लंका सिंगापुर आदि द्वीपों में उत्पन्न होता है । यह पेड़ देखने में बहुत मालूम होता है । इससे ताड़ी निकाली जाती है जिसे लोग पीते है और जिससे गुड़ भी बनाते हैं । इसकी कोमल बालों या मंजरी की तरकारी बनाई जाती है । इसके पुराने स्कंध में के गूदे से सागूदाना निकलता है जो पानी में पकाकर खाया जाता है या पीसकर जिसकी रोटियाँ बनाई जाती है; और रेशे से कूंची, ब्रुश, रस्सी और जाल बनाए जाते हैं । इसकी लकड़ी मजबूत और टिकाऊ होती है । इसे भेरवा भी कहते हैं ।

मरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महामारी, मरा हुआ जानवर का शरीर, मांस

मरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्राम देवी जिन्हें मरीमाई भी कहते हैं

मरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महामारी

मरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मरे हुए गाय-भैंस या पशु का शरीर

मरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (मारा) महामारी; मारा, सुखार, अकाल; मरे पशु का शव; शिकारी पशु द्वारा मारा हुआ पशुः पाला, मारा आदि के कारण पौधों को सूखने का एक रोग

मरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • महामारी

Noun

  • epidemic.

मरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मर गयी, मली, मेल, हनुमान् आदि देवता पर चढ़ाए जानेवाले सिन्दूर, चाँदी वर्क आदि के सूखकर गिर जानेवाला चोला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा