मरजी

मरजी के अर्थ :

मरजी के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, कामना, चाह

    उदाहरण
    . दरजी किते तिते धन गरजी । व्योंतहि पटु पट जिमि नृप मरजी । . बरजी हमैं और सुनाइवे को कहि तोष लख्यो सिगरी मरजी ।

  • प्रसन्नता, खुशी
  • आज्ञा, स्वीकृति

    उदाहरण
    . मरजी जो उठी पिय की सुधि लै चपला चमकै न रहै बरजी । . वा विधि साँबरे रावरे की न मिली मरजी न मजा । न मजाखै । . इनकी सबकी मरजी करिकै अपने मन को समुझावने है ।

मरजी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, कृपा

मरजी के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, रुचि

मरजी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, कापना; किसी काम या बात के प्रति अनुकूल होने वाला मनोभाव; अनुमति

मरजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आज्ञा, इच्छा, ऐसी इच्छा जिसका आज्ञा के समान पालन हो

मरजी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • इच्छा , कामना , चित्तवृत्ति

    उदाहरण
    . वा विधि साँवरे राबरे को न मिल मरजी ।

  • स्वीकृति

    उदाहरण
    . ३०-इनकी मरजी की सर्व करने मनकी मरमानन है ।

मरजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • इच्छा; कृपा; खुशी, मंजूरी

मरजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • इच्छा

Noun

  • will; wish.

मरजी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मर्जी, इच्छा, पसन्दगी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा