marm-prahaar meaning in hindi

मर्म-प्रहार

मर्म-प्रहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मर्म-प्रहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आघात जो मर्म स्थान पर हो, मर्म स्थान की चोट

    विशेष
    . वैद्यक में इसे व्रण का एक भेद माना है। इसमें रोगी गिरता-पड़ता, अटपट बकता, घबराता और मूर्च्छित होता है। उसके शरीर में गरमी छटकती है, गरमी का बहुत अधिक अनुभव होता है, और इंद्रियाँ ढीली पड़ जाती हैं।

मर्म-प्रहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fatal stroke, vital stroke

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा