marm-prahaar meaning in english

मर्म-प्रहार

मर्म-प्रहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मर्म-प्रहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fatal stroke, vital stroke

मर्म-प्रहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आघात जो मर्म स्थान पर हो, मर्म स्थान की चोट

    विशेष
    . वैद्यक में इसे व्रण का एक भेद माना है। इसमें रोगी गिरता-पड़ता, अटपट बकता, घबराता और मूर्च्छित होता है। उसके शरीर में गरमी छटकती है, गरमी का बहुत अधिक अनुभव होता है, और इंद्रियाँ ढीली पड़ जाती हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा