marmar meaning in hindi
मरमर के हिंदी अर्थ
ग्रीक ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का दानेदार चिकना पत्थर जिसपर घोटने से अच्छी चमक आती है
विशेष
. इसमें चूने का अंश अधिक होता है और इसे जलाने से अच्छी कली निकलती है । यद्यपि संसार के भिन्न भिन्न प्रदेशों में अनेक रंगों के मरमर मिलते हैं, पर सफेद रंग के मरमर ही को लोग विशेषकर मरमर या 'संग मरमर' कहते हैं । जो मरमर काला होता है, उसे 'संग मूसा' कहते है । मरमर पत्थर की, मूर्तियाँ खिलौने, बरतन आदि बनाए जाते हैं और उसकी पटिया और ढोके मकान बनाने में भी काम आते हैं । अच्छा मरमर इटली से आता है; पर भारतवर्ष में भी यह जोधपुर, जयपुर कृष्णगढ़ और जबलपुर आदि स्थानों में मिलता है। - एक प्रकार का बहुत चमकीला, बढ़िया, सफ़ेद पत्थर
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पानी जो थोड़ा खारा हो
- तेज हवा के चलने से अथवा उसके किसी चीज के टकराने से होनेवाला शब्द
मरमर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमरमर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- marble
मरमर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूखे पत्तों की हल्की खड़कन
- पत्तों की परस्पर रगड़
Noun, Feminine
- rattling sound of dried leaves, rustling of leaves
मरमर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सफेद पत्थर , संगमरमर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा