मर्तबान

मर्तबान के अर्थ :

मर्तबान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a jar
  • see मरतबान

मर्तबान के हिंदी अर्थ

मरतबान

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोगनी वर्तन जिसमें अचार, मुरब्बा, घी आदि रखा जाता है, अमृतबान
  • घी और अचार आदि खाद्य पदार्थ रखने का काँच या चीनी मिट्टी का बरतन
  • अचार, घी, आदि रखने का चीनी मिट्टी या सादी मिट्टी आदि का एक चौड़े मुँह एवं हत्थे या बिना हत्थे का ढक्कनदार रोगनी बर्तन

    उदाहरण
    . मर्तबान का उपयोग अचार, मुरब्बा आदि रखने के लिए किया जाता है ।

  • एक प्रकार का बढ़िया केला

    उदाहरण
    . उसे मर्तबान बहुत अच्छा लगता है ।

  • धातु आदि का बना हुआ कोई ऐसा लम्बा पात्र जिसमें दवाएँ, रासायनिक पदार्थ आदि रखे जाते हैं, चीनी मिट्टी का बना हुआ एक प्रसिद्ध आधान

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत की पूर्वी सीमा से सटे हुए बर्मा राज्य के पेगू प्रदेश का एक नगर और समुद्र की खाड़ी, रंगून, मोलमिन बंदरगाह इसी खाड़ी में हैं

मर्तबान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मर्तबान, अचार आदि रखने का चीनी मिट्टी का बर्तन, जार

Noun, Masculine

  • a jar, jar made of china-clay to store or prepare pickles.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा