मरु

मरु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मरु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भूमि जहाँ जल न हो और केवल बलुआ मैदान हो, मरुस्थल, निर्जल स्थान, रेगिस्तान मरुभूमि, ऐसी भूमि जहाँ जल न हो
  • वह पर्वत जिसमें जल का अभाव हो
  • मारवाड़ और उसके आसपास के देश का नाम
  • तुलसी की तरह का सुगंधित पत्तियों वाला एक जंगली पौधा, मरुअ नामक पौधा
  • एक सूर्यवंशी राजा का नाम, एक रघुवंशी जो राम के पूर्वज थे

    उदाहरण
    . मरु शीघ्रग के पुत्र थे ।

  • नरकासुर के एक सहचर असुर का नाम
  • कुरवक नामक पौधा

विशेषण

  • कठिन, दुरूह, दे॰ 'मरू'

    उदाहरण
    . कल्प समान रैन तेहिं बाढ़ी । तिल तिल मरु जुग जुग पर गाढ़ी ।

मरु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मरु के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मरु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a desert

मरु के अवधी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मर

मरु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रेगिस्तान , वह स्थान जहाँ जल दुर्लभ हो ; जल के अभाव वाला पर्वत ; मारवाड़ तथा उसके आसपास के प्रदेश का नाम ; सूर्य- वंशी राजा विशेष ; नरकासुर के एक सहचर असुर का नाम

मरु के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरुभूमि, मारवाड़ देश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा