मसा

मसा के अर्थ :

मसा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'मस्सा', दे 'मासा', मसक, मच्छ

मसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see मस्सा

मसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छड़
  • माप, तौल
  • शरीर पर कहीं कहीं काले रंग का उभरा हुआ मांस का छोटा दाना जो वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का चर्मरोग माना जाता है, और जो शरीर में अपने होने के स्थान के विचार से शुभ अथवा अशुभ माना जाता है, यह प्राय: सरसों अथवा मूँग के आकार से लेकर बेर तक के आकार का होता है

    उदाहरण
    . अंदाज से जियादा निपट नाज सुख नहीं । जो खाल अपने हद से बढ़ा सो मसा हुआ ।

  • बवासीर रोग में मांस के दाने जो गुदा के मुँह पर या भीतर होते हैं, इनमें बहुत पीड़ा होती है और कभी कभी इनमें से खून भी बहता है

मसा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के किसी भाग में काले रंग का उभड़ा हुआ मांस का छोटा दाना, मच्छड़

मसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मच्छड़

मसा के कन्नौजी अर्थ

मसो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छर. 2. मस्सा

मसा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा सा काला तिल, माँस की उभरी गाँठ

मसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर कहीं काले रंग का उभरा हुआ माँस का छोटा अना, मस्सा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा