मसाल

मसाल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मसाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डंडे में कपड़ा आदि लपेट कर जलाने की बत्ती; लुकबारी, लुआठी

मसाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'मशाल'

    उदाहरण
    . आनि इतै छन बारि दे छाबि घनसार मसाल । कौन काज तहँ राज जहँ सुधन बदन दुतिजाल ।

मसाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मसाल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मशाल

मसाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मशाल, लम्बी गोल लकड़ी के सिरे या लोहे की सलाख पर कपड़ा लपेट कर बनायी हुई मोटी बत्ती जिसे तेल से तर करके मसाला पहले ब्याह-बारात आदि में जलाकर प्रकाश किया जाता था

मसाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मशाल , बड़ा पलीता

    उदाहरण
    . संपति पताल सातौं दीप को मसाल भई ।

मसाल के मैथिली अर्थ

  • प्रदीप: ऊक
  • lamp; torch, flambeau.

मसाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • डण्डे में चीथड़े लपेटकर, घासलेट में भिगोकर जलाई जाने वाली मशाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा