masaan meaning in awadhi
मसान के अवधी अर्थ
संज्ञा
- स्मशान
मसान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहाँ मुरदे जलाए जाते हों , मरघर , उ—सब मसान पर हमरा राज , कफन माँगने का है काज , —भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २९
- भूत पिशाच आदि
-
रणभूमि , रणक्षेत्र
उदाहरण
. तुलसी महेश विधि लोकपाल देवगन देखत विमान चढ़ि कौतुक मसान के ।
मसान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमसान से संबंधित मुहावरे
मसान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्मसान, मरघट
मसान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्मशान, मरघट
मसान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शव जलाने का स्थान, मरघट बाल प्रेत जो किसी प्रकार की आवाज नहीं करता है किन्तु अन्य प्रकार के छल दिखाकर भयभीत करती है,
मसान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
श्मशान , मुर्दा जलाने का नदी तट पर स्थान
उदाहरण
. जागत भुवौ मसान हूँ, लखि जादू के ख्याल ।
मसान के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
श्मशान;
उदाहरण
. मसान घाट पर मुरदा जरावल जाई।
Noun, Masculine
- cremation grounds.
मसान के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मरघट, मुर्दघट्टी, जरही, श्मशान; भूत-प्रेत (कल्पित), शिव के गण
मसान के मैथिली अर्थ
- मुरदा जरएबाक स्थल
- cemetery
मसान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्मशान, मरघट।
मसान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा