मसखरा

मसखरा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मसखरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a jester, funny man, wag
  • buffoon

मसखरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत हँसी मजाक करनेवाला, हँसोड़, ठट्ठेबाज

    उदाहरण
    . कबिरा यह मन मसखरा कहूँ तो माने रोस । जा मारग साहब मिलै तहाँ न चालै कोस ।

  • बिदूषक, नक्काल

मसखरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसी करने वाला

मसखरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • हँसोड़, हासप्रिय व्यक्ति

मसखरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हमेशा हँसी-मजाक करने वाला व्यक्ति विशेष, हँसोड़, मजाकिया आदमी

मसखरा के ब्रज अर्थ

  • मजाक करने वाला, हंसी करने वाला

मसखरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा