मसौदा

मसौदा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मसौदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दस्तावेज का प्रारूप, दस्तावेज का लिखित विषय

मसौदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a draft
  • manuscript, draft, bill, sketch

मसौदा के हिंदी अर्थ

मसविदा, मसवदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट छाँट करने दोहराने और साफ करने के उद्देश्य से पहली बार लिखा हुआ लेख , खर्रा , मसविदा
  • उपाय , युक्ति , तरकीब
  • लेख का वह पूर्व रूप जिसमें काट-छाँट या सुधार किया जाना हो
  • पुस्तक आदि का मूल लेख; पांडुलिपि
  • मसविदा
  • लेख आदि का आरंभिक रूप जिसमें आवश्यक काट-छाँट की जा सकती हो; प्रारूप
  • किसी लेख का प्रारंभिक रूप, पांडुलिपि, प्रारूप, प्रारूपण, प्रस्ताव, ड्राफ्ट, निबंध की लिखित प्रति, ख़ाका, काट छाँट और संपादन के उद्देश्य से लिखा गया कोई लेख; प्रारूप
  • किसी लेख का प्रारंभिक रूप, पांडुलिपि, प्रारूप, प्रारूपण, प्रस्ताव, ड्राफ्ट, निबंध की लिखित प्रति, ख़ाका, काट छाँट और संपादन के उद्देश्य से लिखा गया कोई लेख; प्रारूप

मसौदा से संबंधित मुहावरे

मसौदा के अवधी अर्थ

मसवदा, मसविदः

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पांडुलिपि; अदालती लेख

मसौदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रारूप

Noun

  • draft.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा