मसका

मसका के अर्थ :

मसका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • butter

मसका के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवनीत, मक्खन, नैनूँ
  • ताजा निकाला हुआ घी
  • दही या दूध मथने से निकला हुआ उसका सार भाग जिसे तपाने से घी बनता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही का पानी
  • रासायनिक परिभाषा में, बाँघा हुआ पारा,
  • चूने की बरी का वह चूर्ण जो उसपर पानी छिड़कने से हो जाता है
  • कायस्थ, (सुनार)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मसक'

    उदाहरण
    . मसका कहत मेरी सरभरि कौन उड़ै । मेरे आगे गरूड़ की कतीयक जर है ।

मसका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मक्खन

मसका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नवनीत , ताजा घी , दही का तोड़ ; सुनार ; बँधा हुआ पारा

मसका के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • भूना अन्न जो ठीक से खिला न हो; अनखिला भूना मकई या चना; गुड़ और तिल की बनी एक मिठाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा