मसला

मसला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मसला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an issue, question, problem

मसला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कहावत, कहनूत, लोकोक्ति

    उदाहरण
    . आप भलो तौ जग भलो यह मसलो जुअ गोइ । जौ हरि हित करि चित गहो कहो कहा दुख होइ ।

  • समस्या , त्रिषय , प्रश्न , सवाल [को॰]
  • वह उलझनवाली विचारणीय बात जिसका निराकरण सहज में न हो सके
  • कोई भी (धार्मिक या गैर-धार्मिक) मुद्दा जो कार्रवाई या समाधान चाहता है, समस्या। मुहा०-मसला हल होना = समस्या का निराकरण होना, मुद्दा, हर वह बात िजस के बारे में पूछा जाए, पूछी हुई बात, सवाल

विशेषण

  • हाथ से दबाया हुआ

    उदाहरण
    . माँ बच्चे को मसला भोजन खिला रही है ।

मसला से संबंधित मुहावरे

मसला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सवाल, प्रश्न. 2. समस्या

मसला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे 'मसल'

मसला के मालवी अर्थ

विशेषण

  • गम्भीर मामला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा