मसनद

मसनद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मसनद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गद्दी, बड़ा तकिया

मसनद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bolster, large round pillow (to recline on)

मसनद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा तकिया, गाव तकिया
  • तकिया लगाने की जगह
  • अमीरों की बैठने की गद्दी

    उदाहरण
    . क्या मसनद तकिये मुल्क मकाँ, क्या चौकी कुरसी तख्त छतर ।

मसनद के ब्रज अर्थ

मसनंद

पुल्लिंग

  • बड़ा तकिया

    उदाहरण
    . सिंहासन पर छत्नजत, मसनद चारो भाग ।

मसनद के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा तकिया;

    उदाहरण
    . मसनद गोल होला।

Noun, Masculine

  • bolster.

मसनद के मैथिली अर्थ

  • पैघ गोल गेडुआ जाहिमें ओडठिकें बैसल जाइत अछि
  • round big pillow to sit against, bolster.

मसनद के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा गाँव, तकिया, लोटन तकिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा