masuur meaning in braj
मसूर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक अन्न जो दाल की कोटि में आता है
उदाहरण
. मूंग मसूर उरद चनदारी कनक फटक-फटक घरि फटकि पछारी।
मसूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- lentil, a kind of pulses
मसूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का अन्न जो द्विदल और चिपटा होता है जिसका रंग मटमैला होता है , मसूरी
विशेष
. प्रायः इसकी दाल बनती है जो गुलाबी रंग को और अरहर की दाल से कुछ छोटी और पतली होती है । पकाने पर इसका भी रंग अरहर की दाल का सा हो जाता है । यह दाल बहुत ही पुष्टिकारक समझी जाती है । इसे प्रायः नीची जमीनों में,जहाँ पानी ठहरता है, खाली खेतों में अथवा धान के खेतों में बोते हैं । इसकी कच्ची फलियाँ भी खाई जाती हैं तथा इसकी सूखी पत्तियाँ और डंठल चारे के काम में भी आते हैं । वैद्यक में इसे मधुर, शीतल, संग्रहक, कफ और पित्त का नाशक तथा ज्वर को दूर करनेवाला माना है । द्विजों में कुछ लोग इसका खाना कदाचित् इसलिये अच्छा नहीं समझते कि इसके नाम का 'मांस' शब्द के साथ कुछ मेल मिलता है । पुराणों में रविवार के लिये इसका खाना नितांत वर्जित किया गया है ।उदाहरण
. मसूर को वैद्यक में मधुर, शीतल, संग्राहक, कफ़ और पित्त का नाशक, ज्वर को दूर करने वाला बताया जाता है ।
मसूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमसूर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का चिपटा अन्न जिसकी दाल गुलाबी रंग की होती है
मसूर के गढ़वाली अर्थ
मसूर', मशूर
संज्ञा, पुल्लिंग
- मसूर की दाल |
विशेषण
- प्रसिद्ध, मशहूर, ख्याति प्राप्त
Noun, Masculine
- a kind of pulse, red lentil. Lens esculenta.
Adjective
- famous.
मसूर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाल के काम आने वाला एक अन्न
मसूर के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'मसुरी'
मसूर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की दलहन जिसकी दाल पौष्टिक व स्वादिष्ट होती है।
मसूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा