matang meaning in magahi
मतंग के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मस्त हाथी; हाथी
मतंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an elephant
मतंग के हिंदी अर्थ
मितंग
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथी
उदाहरण
. मग डोलत मतंग मतवारे । - बादल
- एक दानव का नाम
- एक प्राचीन तीर्थ का नाम
- कामरूप के अग्निरोण के एक देश का प्राचीन नाम
- त्रिशंकु राजा का नाम (को॰)
-
एक ऋषि का नाम जो शबरी के गुरु थे
विशेष
. महाभारत में लिखा है कि ये एक नापित के वीर्य से एक ब्राह्मणी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे । उस ब्राह्मणी के पति ने इन्हें अपना ही पुत्र और ब्राह्मण समझकर पाला था । एक बार ये गधे के रथ पर सवार होकर पिता के लिये यज्ञ की सामग्री लाने जा रहे थे । उस समय इन्होंने गधे को बहुत निदंयता से मारा था । इसपर उस गधे की माता गधी से इन्हें मालूम हुआ कि में ब्राह्णण की संतान नहीं हूँ, चांडाल समाचार कहे और ब्राह्मणत्व प्राप्त करने के लिये घोर तपस्या करने लगे । तब इंद्र ने आकर समझाया कि ब्राह्मणत्व प्राप्त करना सहज नहीं है । उसके लिये लाखों वर्षों तक अनेक जन्म धारण करके तपस्या करनी पड़ती है । तब इन्होंने वर माँगा कि मुझे पक्षी बना दीजिए जिसकी सभी वर्णवाले पूजा करे; मैं जहाँ चाहूँ, वहाँ जा सकूँ और मेरी कीर्ति अक्षय हो । इंद्र ने इन्हें यही वर दिया और ये छदोदेव के नाम से प्रसिद्ध हुए । कुछ दिनों के उपरांत इन्होंने शरीर त्यागकर उत्तम गति प्राप्त की । -
एक दानव
उदाहरण
. मतंग का वर्णन पुराणों में मिलता है । -
एक पौराणिक ऋषि
उदाहरण
. शबरी मतंग की शिष्या थी । - एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
- पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
- हाथी; गज
- बादल; मेघ
- बादल, मेघ
- हाथी
- मतंग (हाथी)
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
मतंग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमतंग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी मेघ, बादल
मतंग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सनक, मन की मौज-मस्ती
Noun, Feminine
- mood, craze, frenzy, whim.
मतंग के ब्रज अर्थ
मातंग
विशेषण
-
मेघ ; दानव विशेष ; तीर्थ विशेष ; काम रूप के अंतर्गत एक स्थान ; एक ऋषि का नाम जो शबरी के गुरु थे; गज , हाथो
उदाहरण
. छबि छकि भए मतंग बलकत झूमत चलत । -
मतवाला
उदाहरण
. पवन चक्र चहुँ दिसि ते धावत, मनु मातंग कहूँ ते आवत । बो.३४/
पुल्लिंग
-
दे 'मतंग'
उदाहरण
. मदजल बरषत भूमि के, जलधर सम मातंग ।
मतंग के मैथिली अर्थ
मतङ, मतङ्गज
आलंकारिक
- हाथी
विशेषण
- स्वेच्छाचारी, बेपरबाहि
Classical
- elephant.
Adjective
- heedless, careless.
मतंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा