maTar meaning in kumaoni
मटर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक दलहन, हरी फली की एक सब्जी
मटर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- pea
मटर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी फलियों में गोल दाने रहते हैं और जिनकी तरकारी आदि बनाई जाती है
विशेष
. यह वर्षा या शरद् ऋतु में भारत के प्रायः सभी भागों में बोया जाता है । इसके लिये अच्छी तरह और गहरी जोती हुई भूमि और खाद की आवश्यकता होती है । इसमें एक प्रकार की लंबी फलियाँ लगती हैं जिन्हें छीमी या छींबी कहते हैं और जिनके अंदर गोल दाने रहते हैं । आरंभ में ये दाने बहुत ही मीठे और स्वादिष्ट होते हैं और प्रायः तरकारी आदि के काम में आते हैं । जब फलियाँ पक जाती हैं, तब उनके दानों से दाल बनाई जाती है अथवा रोटी के लिये उसका आटा पीसा जाता है । कहीं कहीं इसका सत्तू गी बनता है । इसकी पत्तियाँ और डठल पशुओं के चारे के लिये बहुत उपयोगी होते है । यह दो प्रकार का होता है । एक को दुबिया और दूसरे को काबुली मटर या केराव कहते हैं । वैद्यक में इसे मधुर, स्वादिष्ट शीतल, पित्तनाशक, रुचिकारक, वातकारक, पुष्टिजनक, मल को निबारनेवाला और रक्तविकार को दूर करनेवाला माना है ।उदाहरण
. राम को मटर की सब्ज़ी बहुत पसंद है । . किसान खेत में मटर उखाड़ रहा है ।
मटर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमटर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमटर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का दलहन इसकी फलियों को छीमी कहते हैं
मटर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक द्विदल अन्न, जिसकी दाल और रोटियाँ भी खायी जाती हैं
मटर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटर |
Noun, Feminine
- pea. Pisum sativum.
मटर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक दलहनी अनाज
मटर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक अनाज विशेष
मटर के मैथिली अर्थ
- एक दलिहन
- pea; Pisum sativum.
मटर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा