मत्त

मत्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मत्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मदमे भेर, निसाँ लगलास ज्ञानहीन
  • बताह, उन्मत्त
  • मद/अभिमानसै भरल, घमण्डी
  • (हाथीक-प्रसङ्ग) प्रौढ़, ज़बान

Adjective

  • intoxicated, drunk.
  • mad.
  • arrogant.
  • (elephant) in rut.

मत्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • drunken, intoxicated
  • wayward
  • vagrant

मत्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मस्त; नशे आदि में चूर; उन्मत्त
  • मतवाला
  • जो मद में उन्मत्त हो या नशे में मस्त हो, उन्मत्त, पागल
  • प्रसन्न, खुश
  • अभिमानी, घमंडी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हाथी जिसके मस्तक से मद बहता हो, मतवाला हाथी
  • धतूरा
  • कोयल
  • महिष, भैसा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मात्रा

मत्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मत्त के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मस्त, उन्मत्त, घमण्डी

मत्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'मस्त' ; मतवाला हाथी

    उदाहरण
    . महा मत्त सनो मही कों हलावै ।

मत्त के मगही अर्थ

विशेषण

  • पागल; मताहा; मस्त; मतवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा