मतवाला

मतवाला के अर्थ :

मतवाला के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • मत्त, पागल, नशे में धुत्त

मतवाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • intoxicated, drunken
  • wayward
  • tipsy

मतवाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • किसी मत, संप्रदाय या सिद्धांत को मानने वाला

    उदाहरण
    . उसे काव्य क्षेत्र से निकलकर मतवालों (सांप्रदायिकों) के बीच अपना हाव भाव दिखाना चाहिए।

  • नशे आदि के कारण मस्त, मदमस्त, नशे में चूर
  • उन्मत्त, पागल
  • जिसे अभिमान हो, व्यर्थ अहंकार करने वाला, किसी प्रकार के अभिमान या मद के कारण मस्त और लापरवाह
  • उत्साही

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भारी पत्थर जो क़िले या पहाड़ पर से नीचे के शत्रुओं को मारने के लिए लुढ़काया जाता है
  • काग़ज़ का बना हुआ एक प्रकार का गावदुमा खिलौना जिसके नीचे का भाग मिट्टी आदि भरी होने के कारण भारी होता है और जो ज़मीन पर फेंकने से सीधा खड़ा ही रहता है अर्थात् ज़मीन पर लोटता नहीं

मतवाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मतवाला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा