मौज

मौज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मौज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन की लहर, तरंग 2. सुख, आनन्द. 3. समृद्धि

मौज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लहर , तरंग , हिलोर , क्रि॰ प्र॰—आना , —उठना
  • मन की उमंग , उछंग , जोश

    उदाहरण
    . साहब के दरबार में कभी काहु की नाहिं । बंदा मौज न पावही चूक चाकरी माँहि । . कहा कभी जाके राम घनी । मनसा नाथ मनोरथ पूरण निधान जाकी मौज घनी ।

  • धुन
  • सुख , आनंद , मजा

    उदाहरण
    . सोचु परयो मन राधिका कछु कहन न आवै । कछु हरषै कछु दुख करं मन मौज बढ़ावै । . कबिरा हरि की भक्ति कर तजु विषया रस चौज । बार बार नहिं पाइए मानुष जनम की मौज ।

  • प्रभूति , विभव , विभूति

    उदाहरण
    . रहति न रन जयसाहि मुख लखि लाखन की फौज । जाचि निराखर हू चलै लै लाखन की मौज ।

मौज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मौज से संबंधित मुहावरे

मौज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन की लहर, सुख, हिलौर, आनन्द, वैभव, तरंग

मौज के गढ़वाली अर्थ

मजा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनक, आनन्द, खुशी, मस्ती, लहर, मर्जी |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तफरी, मनो विनोद

Noun, Feminine

  • a whim, delight, comfort, ecstasy, surge of emotion, state of intoxication.

Noun, Feminine

  • pleasure, entertainment, enjoyment.

मौज के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लहर , हिलोर , तरंग

    उदाहरण
    . सोभित संभु मनो उर ऊपर मौज मनोभव की मन माही।

  • मन की लहर , उमंग

    उदाहरण
    . बोधा चाहे सो बकै मतवारे की मौज ।

मौज के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनेक वस्तुओं के मिलने या मिलाने की क्रिया या भाव, मिश्रण, मिलावट, धौंज-मौंज

संज्ञा

  • आनंद, उल्लास, हुलास; भोग-विलास; मस्ती; तरंग, ज्वार; धुन, रौ; समय, जीवनकाल, औज-मौज

मौज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विलास

Noun

  • rejoicing, merry making.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा