maujuud meaning in kannauji
मौजूद के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- स्थित, विद्यमान. 2. सामने खड़ा, उपस्थित. 3. तैयार. 4. उपलब्ध
मौजूद के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
उपस्थित , हाजिर , विद्यमान , रहता हुआ
उदाहरण
. जहाँ हम लोग गए थे, वहाँ शांतिपुर का हमारा नायब गुमाश्ता मौजूद था । -
प्रस्तुत , तैयार , कटिबद्ध , जैसे,—आपका काम करने को मैं मौजूद हूँ
विशेष
. इसका प्रयोग विशेष्य के आदि में इस रूप में नही होता; और यदि होता भी है, तो होना क्रिया का रूप लुप्त रहता है । जैसे,—वहाँ पर मौजूद सिपाही ने उसे बहुत रोका । - ठहरे रहना , जैसे,—मौजूद रहो; अभी उत्तर मिलेगा
मौजूद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमौजूद से संबंधित मुहावरे
मौजूद के अवधी अर्थ
- वर्तमान, उपस्थित
मौजूद के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- वर्तमान, उपस्थित, स्थित, विद्यमान, सामने खड़ा, तैयार, उपलब्ध
मौजूद के मगही अर्थ
विशेषण
- उपस्थित, हाजिर; तैयार, प्रस्तुत
मौजूद के मैथिली अर्थ
- दे. मोजूद, मोजे
मौजूद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा