मूंजी

मूंजी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूंजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मूंज की मेखला, डांडा

मूंजी के हिंदी अर्थ

मौंजी, मूँजी, मौंजीय

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूँज की बनी हुई मेखला
  • मूँज की बनी तीन लड़ों की मेखला
  • मूंज की बनी हुई मेखला

विशेषण

  • जो मूँज को मेखला धारण किए हुए हो, जो मूँज की मेखला पहने हों
  • दे॰ 'मौंजीय'
  • मूंज का बना हुआ
  • मूंज संबंधी

मूंजी के कन्नौजी अर्थ

मूँजी

विशेषण

  • मक्कार. 2. कंजूस

मूंजी के कुमाउँनी अर्थ

मौंजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेखला उपनयन संस्कार, तपस्या, साधना आदि करने के लिए कमर में बाँधा गया मज का कटिसूत्र (ने०६० को)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा