मौरी

मौरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मौरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा मौर जो विवाह में बधू के सिर बाँधा जाता है

    उदाहरण
    . मौर लसै उत मौरी इतै उपमा इकहू नहिं जातु लही है । केसरी बागो बनों दोउ के इत चंद्रिका चारु उसै कुलही है ।

मौरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा मौर जो वधू के सिर पर विवाह के समय बाँधा जाता है

मौरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मौर) विवाह के अवसर पर बर के पहनने का झालरदार सजा मुकुट विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा