मौत

मौत के अर्थ :

मौत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी प्राणी का निधन, अन्तकाल, देहान्त, प्राणान्त

Noun, Feminine

  • the action or fact of dying, death, demise, mortality, fatality.

मौत के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मरने का भाव , मरण , मृत्यु , विशेष दे॰ 'मृत्यु'

    उदाहरण
    . अरे कंस ! जिसे तू पहुँचाने चला है, तिसका आठवाँ लड़का तेरा काल उपजेगा । उसके हाथ तेरी मौत है ।

  • वह देवता जा मनुष्यों या प्राणियों के प्राण निकालता है , मृत्यु

    उदाहरण
    . बिरह तेज तन में तपै अंग सबै अकुलाय । घट सूना जिब पीव में, मौति दूँढ़ि फिर जाय ।

  • मरने का समय , काल , मौत की घड़ी , मृत्युकाल
  • अत्यंक कष्ट , आपत्ति , जैसे,—वहाँ जाना तो हमारे लिये मौत है

मौत से संबंधित मुहावरे

मौत के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मृत्यु. 2. शामत, मुसीबत

मौत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'मउअत', दे. 'मउगत', कठिनाई, दुःख, विपत्ति; मरने का समय

अन्य भारतीय भाषाओं में मौत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मौत - موت

पंजाबी अर्थ :

मौत - ਮੌਤ

मृत्यु - ਮृਤ੍ਯੁ

गुजराती अर्थ :

मोत - મોત

मरण - મરણ

मृत्यु - મૃત્યુ

कोंकणी अर्थ :

मरण

मृत्यू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा