मज़मून

मज़मून के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मज़मून के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a topic
  • subject
  • text
  • essay

मज़मून के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विषय का वह सविस्तार विवेचन जिसमें उससे संबंध रखने वाले अनेक मतों, विचारों, मंतव्यों आदि का तुलनात्मक और पांडित्यपूर्ण विवेचन हो, वह विषय जिस पर कुछ कहा या लिखा जाए

    उदाहरण
    . डॉ शारिद ने इस मज़मून के माध्यम से जातिवाद पर कटाक्ष किया है। . उसकाने और भड़कानेवाले मज़मून की भी कजलियाँ बना रखते।

  • वे बातें जिनका किसी लेख, ग्रंथ आदि में विवेचन हो या जिनका विवेचन करना हो, लेख, निबंध

    उदाहरण
    . प्रेमचंद की कहानियों का विषय ग्रामीण परिवेश होता था।

मज़मून के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मज़मून से संबंधित मुहावरे

  • मज़मून बाँधना

    किसी विषय अथवा नवीन विचार को गद्य या पद्य में लिखना

  • मज़मून मिलना

    दो अलग-अलग लेखकों या कवियों के वर्णित विषयों या भावों का मिल जाना

मज़मून के कन्नौजी अर्थ

मजमून

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेखादि का विषय, विषय, लेख

मज़मून के मैथिली अर्थ

मजमून

संज्ञा

  • लिखित बात, लेखक विषय-वस्तु

Noun

  • text, contents, subject matter

मज़मून के मालवी अर्थ

मजमून

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलेख का नमूना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा