मेदा

मेदा के अर्थ :

मेदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the stomach

मेदा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वर और राजयक्ष्मा में अत्यंत उपकारी अष्टवर्ग में एक प्रसिद्ध ओषधि

    विशेष
    . कहते हैं, इसकी जड़ अदरक की तरह पर बहुत सफेद होती है और नाखून गाड़ने से उसमें से मेद के समान दूध निकलता है । वैद्यक में यह मधुर, शीतल तथा पित्त, दाह, खाँसी, ज्वर और राजयक्ष्मा को दूर करनेवाली कही गई है । यह मोरंग की ओर पाई जाती है ।

  • एक औषधि

    उदाहरण
    . मेदा ज्वर एवं राजयक्ष्मा के लिए लाभदायक होती है ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाकाशय , पेट , कोठा , जैसे, मेदे की शिकायत
  • आमाशय; पेट; उदर

मेदा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेदा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आमाशय

मेदा के बज्जिका अर्थ

मएदा

संज्ञा

  • मैदा

मेदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पेट, आमाशय; पाचन शक्ति

मेदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बहुत मेही आटा

Noun

  • fine flour of wheat, farina.

मेदा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहूँ का अति महीन आटा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा