मेखला

मेखला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेखला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आसाम का एक स्त्रियों का कमर से नीचे का परिधान

मेखला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु जो किसी दुसरी वस्तु के मध्य भाग में उसे चारो ओर से घेरे हुए पड़ी हो , २ सिकड़ी या माला के आकार का एक गहना जो कमर को घेरकर पहना जाता है , करघनी , तागड़ी , किंकिणी
  • कमर में लपेटकर पहनने का सुत या डोरी , करधनी , जैसे, मुंजमेखला
  • कोई मंडलाकार वस्तु , गील घेरा , मंडल , मँडरा
  • पेटी या कमरबंद जिसमें तलवार बाँधी जाती है
  • तलवार की मुठ (को॰)
  • डंडे मूसल आदि के छोर पर या औजारों के मुठ पर लगा हुआ लोहे आदि के घेरदार बंद , सामी , साम
  • पर्वत का मध्यभाग ९
  • नर्मदा नदी
  • पृश्निपर्णी
  • होमकुंड के ऊपर चारों ओर बना हुआ मिट्टी का घेरा
  • यज्ञवेष्टन सुत्र
  • कपड़े का टुकड़ा जो साधु लोग गले में डाले रहते हैं , कफनी , अलफी
  • घोड़े का तंग , जीन कसने का तस्मा (को॰)

मेखला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेखला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मेखला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु के मध्य भाग को चारों ओर से घेरने वाली डोरी, शृंखला रेखा, कटिसूत्र, करधनी, तगड़ी

Noun, Masculine

  • a girdle slope surrounding a mountain, a string surrounding the middle part of any thing, zone, range, a woman's girdle.

मेखला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूजक डोर जे उपनयनमे बडुआक डाँड़मे बान्हल जाइत अछि
  • डाँड़मे बन्हबाक पट्टी, कमरबन्द, चपरास
  • सीमान्त
  • काञ्ची, डाँड़क गहना

Noun

  • cord made of Mooj grass worn round the waist by the boy during Upnayan.
  • girdle, belt.
  • border.
  • ornament worn round the waist.

अन्य भारतीय भाषाओं में मेखला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कमरबंद - ਕਮਰਬੰਦ

कटिबन्धः - ਕਟਿਬੰਧ

गुजराती अर्थ :

मेखला - મેખલા

कंदोरो - કંદોરો

उर्दू अर्थ :

कमरबंद - کمربند

कोंकणी अर्थ :

कमरबंद

मेखला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा