meelhanaa meaning in hindi

मेल्हना

  • स्रोत - देशज

मेल्हना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • छोड़ना, रखना, डालना

    उदाहरण
    . पग पलका की सुधि नहीं सार सबद क्या होइ । कर मुख माहैं मेल्हताँ, दादू लखै न कोइ ।

  • गड़ा रहना, पड़ा रहना

    उदाहरण
    . मेल्ही रही सूम की थाती । सुंदर दी आगै कौं थाती ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की नाव जिसका सिक्का खड़ा रहता है

अकर्मक क्रिया

  • क्लेश या पीड़ा से बार बार इस करवट से उस करवट होना, छटपटाना, बेचैन होना
  • कोई काम करने में आनाकानी करके समय बिताना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा