मेथी

मेथी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेथी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक अन्न जे मसाला होइछ

Noun

  • fenugreek; Trigonella fentom groecum.

मेथी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसाले और ओषध में काम आनेवाला , एक बहुप्रसिद्ध छोटा पौधा और उसका फल

    विशेष
    . भारतवर्ष में इसका पौधा प्रायः सर्वत्र पाया जाता है। इसकी पत्तियाँ कुछ गोल होती हैं और साग की तरह खाई जाती हैं। इसकी फलियों के दाने मसाले और औषध के काम में आते हैं और देखने में कुछ चौखूँटे होते हैं। इसकी फसल जाड़े में तैयार होती है। वैद्यक में इसका गुण कटु, उष्ण, अरुचिनाशक, दीप्तिकारक, वातघ्न तथा रक्तपित्त प्रकोपन माना गया है।

मेथी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेथी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मेथी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेथी

मेथी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पत्र शाक. 2. इस पत्र शाक के दाने

मेथी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी खेती होती है, उक्त पौधे के बीज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा