मेघा

मेघा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेघा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेढक, मंडूक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंतःकरण की वह शक्ति जिससे जानी, देखी, सुनी या पढ़ी हुई बातें मन में बराबर बनी रहती हैं, भूलती नहीं , बात को स्मरण रखने की मानसिक शक्ति , धारणावाली बुद्धि
  • दक्ष प्रजापति की एक कन्या
  • षोडश मातृकाओं में से एक, जिसका पूजन तांदीमुख श्राद्ध में होता है
  • छप्पय छंद का एक भेद
  • शक्ति , ताकत , बल (को॰)
  • सरस्वती का एक रूप (को॰)

मेघा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cloud
  • frog

मेघा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेढक

मेघा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादल

मेघा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र, मेंढक, बादल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा