मेह

मेह के अर्थ :

मेह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रस्राव, मूत्र
  • प्रमेह रोग
  • एक रोग जिसमें मूत्र के साथ या उसके मार्ग से शरीर की शुक्र आदि धातुएँ निकलती रहती हैं
  • मेष, मेढ़ा
  • अज, छाग, बकरा

प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेघ, बादल
  • वर्षा, झड़ी, मेंह

    उदाहरण
    . छाई पियराई और विथा हियराई जानै, जके थके बैन नैन निदरत मेह कों ।

  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है

फ़ारसी ; विशेषण

  • बड़ा, बुजुर्ग, सरदार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेहर (कृपा)

मेह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rain
  • rainfall
  • diabetes (in मधुमेह)

मेह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेघ, बादल, वर्षा

मेह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बादल, वर्षा

मेह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेघ
  • दाउनिक खुट्टा

Noun

  • cloud.
  • threshing pole. Cf दाउनि।

मेह के मालवी अर्थ

  • बादल, वर्षा, बारिश, बरसात, मेघ, घटा।

  • बादल, वर्षा, बारिश, बरसात, मेघ, घटा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा