मेहरा

मेहरा के अर्थ :

मेहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an effeminate man
  • a household utensil cleaner

मेहरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों की सी चेष्टावाला, स्त्री प्रकृतिवाला, जनखा
  • स्त्रियों में रहनेवाला
  • जुलाहो की चरखी का घेरा
  • खत्रियों की एक जाति
  • 'मेह'

    उदाहरण
    . उघरि उघारी अब बरसन लाग्यौ अचरज को यह मेहरा ।

मेहरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के समान चेष्टा या प्रकृति वाला मनुष्य

मेहरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औरतों की तरह बातें करने वाला, औरतों के बीच में रहने वाला पुरुष

मेहरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नपुंसक, हिंजड़ा, खत्रियों का एक भेद

मेहरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • (मेहर) स्त्रियों जैसा हाव-भाव करने वाला, मौगा; जनखा, नपुंसक, दे. 'मउग'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा