melii meaning in awadhi
मेली के अवधी अर्थ
विशेषण
- मेलवाला, प्रिय
- स्नेही
मेली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a friend, an associate
मेली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिससे मेल जोल हो, वह जिससे घनिष्ट पश्चिय हो, मुलाकाती, संगी, साथी
विशेषण
- जो सबसे अच्छी तरह मिलता-जुलता हो
- हेल मेल रखनेवाला, जल्दी हिल मिल जानेवाला, जिसकी प्रवृत्ति लोगों को मित्र बनाने की हो, यारबाश, जैसे,—वह बड़ा मेली आदमी है
मेली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमेली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संगी, हेल मेल रखनेवाले
मेली के मगही अर्थ
- (मेल) मित्र, साथी; मुलाकाती, परिचित व्यक्ति जिनके विचार मिलते हों
मेली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा