melnaa meaning in hindi

मेलना

  • स्रोत - हिंदी

मेलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मिलाना या मिश्रित करना
  • डालना, रखना

    उदाहरण
    . जे कर कनक कचोरा भरि भरि मेलत तेल फुलेल ।

  • धारण कराना, पहनाना

    उदाहरण
    . सिय जयमाल राम उर मेली ।

  • रमाना, लगाना

    उदाहरण
    . छाँड़ा नगर मेलि कै धूरी ।

  • भेजना

    उदाहरण
    . नूप मेले आया नगर, दोढ़ बधाईदार । कहो विगत विध विध करे आर्नंद भरे अपार ।


अकर्मक क्रिया

  • इकठ्टा होना, एकत्र होना, जुटना

    उदाहरण
    . बलसागर लछमन सहित कपिसागर रनधीर । जससागर रघुनाथ जू मेले सागर तीर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा