मैनका

मैनका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मैनको

मैनका के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक अप्सरा जिसके साथ विश्वामित्र के संयोग से शकुंतला का जन्म हुआ था

    उदाहरण
    . रति सी नवेली क्यों समान होहि मैनकी।

मैनका के हिंदी अर्थ

मेनका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वर्ग की एक प्रसिद्ध अप्सरा

    विशेष
    . यह अप्सरा इंद्र की आजा से विश्वामित्र का तप भंग करने के लिए गई थी और विश्वामित्र के संयोग से इसे शकुंतला नाम की कन्या उत्पन्न हुई थी।

  • उमा या पार्वती की माता जो हिमवान् की पत्नी थी

मैनका के कन्नौजी अर्थ

मेनका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक अप्सरा जो शकुंतला की माँ थी

मैनका के बुंदेली अर्थ

मेनका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वर्ग की एक अप्सरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा