मेष

मेष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़, मेढ़ा

    उदाहरण
    . दो मेष आपस में लड़ रहे हैं।

  • बारह राशियों में से एक जिसके अंतर्गत अश्विनी, भरणी और कृत्तिका नक्षत्र का प्रथम पाद पड़ता है

    विशेष
    . इस राशि पर सूर्य वैशाख में रहते हैं। राशियों की गणना में इसका नाम सबसे पहले पड़ता है। इसकी आकृति मेष के समान मानी गई है। यह राशि सूर्य का उच्च स्थान है। इसमें जब तक सूर्य रहते हैं, तब तक बहुत प्रबल रहते हैं। उच्चांश काल वैशाख में प्रथम दस दिन तक रहता है। इसके उपरांत सूर्य उच्चांशच्युत होने लगते हैं।

  • एक लग्न जो सूर्य के मेष राशि में रहने पर माना जाता है, जैसे—यदि किसी का जन्म सूर्य के मेष राशि में रहने पर होगा, तो कहा जाएगा कि उसका जन्म मेष लग्न में हुआ
  • एक औषधि
  • जीवशाक, सुसना

मेष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेष से संबंधित मुहावरे

  • मेष काना पु

    मीन मेष करना , आगा पीछा करना , संकल्प विकल्प करना

मेष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Aries the first sign of the zodiac
  • a ram

मेष के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़
  • प्रथम राशि

Noun, Masculine

  • sheep
  • first sign of zodiac. Aries; SEE T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा