मेथी

मेथी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मेथी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेथी

मेथी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (the plant) finugreek

मेथी के हिंदी अर्थ

मेथि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसाले और ओषध में काम आनेवाला , एक बहुप्रसिद्ध छोटा पौधा और उसका फल

    विशेष
    . भारतवर्ष में इसका पौधा प्रायः सर्वत्र पाया जाता है। इसकी पत्तियाँ कुछ गोल होती हैं और साग की तरह खाई जाती हैं। इसकी फलियों के दाने मसाले और औषध के काम में आते हैं और देखने में कुछ चौखूँटे होते हैं। इसकी फसल जाड़े में तैयार होती है। वैद्यक में इसका गुण कटु, उष्ण, अरुचिनाशक, दीप्तिकारक, वातघ्न तथा रक्तपित्त प्रकोपन माना गया है।

  • एक छोटा पौधा जिसकी पत्तियों का साग बनता है

    उदाहरण
    . उसने घर के पीछे एक छोटी सी क्यारी में मेथी बोई है।

  • मेथी के पौधे से प्राप्त बीज जो छोटे आकार का होता है

    उदाहरण
    . मेथी का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है।

  • उक्त पौधे का बीज जिसका उपयोग मसाले और दवा के रूप में होता है
  • देखिए : 'जुआठा', 'मेधि'

मेथी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मेथी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मेथी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पत्र शाक. 2. इस पत्र शाक के दाने

मेथी के कुमाउँनी अर्थ

मेथि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक साग जिसके हरे छोटे पत्ते और श्वेत फूल होते हैं; मेथी के दाने जो पथ्य तथा औषधि में काम आते हैं

मेथी के गढ़वाली अर्थ

मेथि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेथी नामक पौधा और उसके बीज

Noun, Feminine

  • a small medicinal plant the leaves of which are used as vegetable and seeds as medicine as well as for seasoning the food, fenugreek. Trigonella foenum-graecum.

मेथी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी खेती होती है, उक्त पौधे के बीज

मेथी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक अन्न जे मसाला होइछ

Noun

  • fenugreek; Trigonella fentom groecum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा