मेव

मेव के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मेव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. मेओ, जल, मेघ, मु. मेव-बूंद की बेरा, राजपूताने की एक जाति

मेव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूताने की ओर बसने वाली एक लुटेरी जाती , मेवाती

    विशेष
    . मेव पहले हिंदु थे और मेवात में बसते थे । पर मुसलमानी बादशाहत के जमाने में ये मुसलमान हो गए । अब ये लोग लूट- पाट प्रायः छोड़ते जा रहे हैं ।

    उदाहरण
    . छवि बन में दौरन लगे जब तें तव दृग मेव । तब ते कढ़े सनोहिया मन छन लै कै छेव ।

मेव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मेव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-मिहव; एक जंगली फल जिसके पेड पर नाशपाती की कलम की जाती है; 'मेहव' भी प्रयुक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा