मेवा

मेवा के अर्थ :

मेवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dry fruit

मेवा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने का फल
  • सूखा फल; फल
  • किशमिश, बादाम, अखरोट आदि सुखाए हुए बढ़िया फल

    उदाहरण
    . बिबिध मधु मेवा भोग रचाय ।

  • सुखाए हुए कुछ विशिष्ट फल या बीज

    उदाहरण
    . काजू,किशमिश,बादाम आदि की गिनती मेवा के अंतर्गत होती है ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूरत के गन्ने की एक जाति जिसे 'खजुरिया' भी कहते हैं

मेवा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठा फल, बढ़िया चीज

मेवा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुखाया हुआ फल. ( बादाम, किशमिश आदि)

मेवा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-म्याव

मेवा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किशमिश, छुहाड़ा आदि बढ़िया सूरवा फल; पूजा आदि में देवार्पित्त फल, पंचमेवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा