miin meaning in malvi
मीन के मालवी अर्थ
- मछली मछलियाँ, मत्स्य।
मीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a fish, Pisecs—the twelth sign of the zodiac
मीन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जलजन्तु जिसके शरीर पर शल्क पाए जाते हैं और साँस लेने के लिए गलफड़ होते हैं, मछली
उदाहरण
. कहि न सकत कछु चितवत ठाढ़े । मीन दीन जनु जल ते काढ़े । . बिरंच महादेव से मीन बहुतै जहाँ होय परगट कभी जोत मारा । -
(ज्योतिष) बारह राशियों में एक राशि; अंतिम राशि
विशेष
. इस राशि में पूर्व भाद्रपद नक्षत्र का अंतिम पद और उत्तर भाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र हैं । इस राशि की अधिष्ठात्री देवियाँ दो मछलियाँ हैं और यबह चरणरहित, कफ- प्रकृति, जलचारी, निःशब्द, पिंगलवर्ण, स्निग्ध, बहुत संतानवाली और ब्राह्मण वर्ण की मानी गई है । कहते हैं, इस राशि में जो जन्म लेता है, वह क्रोधी, तेज चलनेवाला, अपवित्र और अनेक विवाह करनेवाला होता है । -
मेष आदि बारह लग्नों में से अंतिम लग्न
विशेष
. फलित ज्योतिष के अनुसार इस लग्न में जन्म लेनेवाला कार्यदक्ष, अल्पभोजी, स्त्री का बहुत कम साथ करनेवाला, चंचल, अनेक प्रकार की बातें करनेवाला, धूर्त, तेजस्वी, बलवान्, विद्वान्, धनवान्, चर्मरोगी, विकृतमुख, पराक्रमी, पवित्रतापूर्वक और शास्त्रानुकूल आचार आदि से रहनेवाला, विनीत, संगीतप्रेमी, कन्या संततिवाला, कीर्तिशाली, विश्वासी और धीर होता है और इसकी मृत्यु मूत्रकृच्छु, गुह्य रोग या उपवास आदि से होती है ।
मीन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमीन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमीन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मत्स्य, मछली
मीन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध राशि
मीन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मछली, माछ, बारहवीं राशि
मीन के गढ़वाली अर्थ
मीन', मैन
- मैंने
संज्ञा, पुल्लिंग
- जंगली विषैली कंद
सर्वनाम
- मैंने
- I.
Noun, Masculine
- a fleshy poisonous wild root.
Pronoun
- I, my self.
मीन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मछली, एक राशि,
मीन के ब्रज अर्थ
मीन'
अकर्मक क्रिया
-
किसी चीज के छोटे अंशों या कणों का दूसरी चीज के भीतरी भाग में पहुंचकर अच्छी तरह एकरस हो जाना; भर जाना, समा जामा , ३ सनना
उदाहरण
. उ.-उद्यत होत कछु करिबे को करै कछ बीर भू० १८६/१६४ -
व्याप्त होना, फैलना , होना, फैलना; फंसना ; भीगना
उदाहरण
. पाँखुरी पंच की कंज की भानु में बान मनोज के श्रोनित भीने ।
स्त्रीलिंग
-
मछली
उदाहरण
. चनुभुज प्रभु गिरिधर दरसन बिन नीर बिमुख जैसे मीन की गतियाँ । - बारह राशियों में बारहवीं राशि
मीन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बारह राशियों में अंतिम मीन राशि
मीन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माछ
- बारहम राशि
Noun
- fish.
- Pisces.
मीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा