मीनार

मीनार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मीनार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईंट, पत्थर आदि की वह चिनाई जो प्रायः गोलाकार चलती है और प्रायः किसी प्रकार की स्मृति के रूप में तैयार की जाती है, बहुत ऊँची वास्तु-रचना जो स्तंभ के रूप में होती है, स्तंभ, लाट

    विशेष
    . मीनार की संरचना विशेष तरह की होती है। उसकी लंबाई उसके व्यास से अधिक होती है और वह अकेले खड़ी रहती है या किसी बहुत बड़े भवन से संलग्न होती है।

    उदाहरण
    . दिल्ली की कु़तुब मीनार काफ़ी प्रसिद्ध है।

  • ऊँची इमारत, गगनचुंबी भवन

    उदाहरण
    . शहरों में अंधाधुंध बन रही गगनचुंबी मीनारें में सुरक्षा मानकों की दृष्टि से भी उचित होनी चाहिए।

  • मसजिदों आदि के कोनों पर बहुत ऊँची उठी हुई गोल इमारत जो खंभे के रूप में होती है, मस्जिद में अज़ान देने के लिए बना स्तंभ
  • वह ऊँचा स्थान जहाँ रोशनी की जाती है

मीनार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मीनार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a minaret
  • tower

मीनार के कन्नौजी अर्थ

  • खंभ रूप में बनी हुई अधिक ऊँची इमारत

मीनार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मस्जिदों के साथ बने स्तंभ

मीनार के ब्रज अर्थ

मीनारा

स्त्रीलिंग

  • स्तंभ, लाट

मीनार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा