मीठा

मीठा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मीठा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो स्वाद में मयुर और प्रिय हो , चीनी या शहद आदि के स्वादवाला , 'खट्टा' या 'नमकीन' का उलटा , मधुर , जैसे,— (क) जितना गुड़ डालोगे उतना, मीठा होगा , (ख)यह आम बहुत मीठा है
  • जिसका स्वाद बहुत अच्छा हो , स्वादिष्ट , जायकेदार , जैसे, मीठा मीठा हप, कड़ुआ कड़ुआ थू
  • धीमा , सुस्त , जैसे,— यह घोड़ा कुछ मीठा चलता है
  • जो बहुत अच्छा न हो , साधारण या मध्यम श्रेणी का , मामूली
  • जो तीव्र या अधिक न हो , हलका , मद्धिम , मंद , जैसे,—आज सबेरे से पेट में मीठा मीठा दर्द हो रहा है
  • जिसमें पुंस्त्व न हो, या कम हो , नामर्द , नपुंसक
  • जो गुदाभंजन कराता हो , औंधा
  • जो बहुत अधिक सुशील हो , किसी का कुछ भी अनिष्ट न करनेवाला , बहुत अधिक सीधा , जैसे,— इतने मीठे न बनो कि कोई चट कर जाय ९
  • प्रिय , रुचिकर , जैसे, मीठे वचन, मीठी बात

    उदाहरण
    . वह चाहता है कि हम सबसे मीठे बने रहें ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठा खाद्यपदार्थ, मिठाई
  • गुड़
  • हलुआ
  • एक प्रकार का कपड़ा जो प्रायः मुसलमान लोग पहनते हैं और जिसे शीरींबाफ भी कहते हैं
  • मीठा तेलिया, बछनाग नामक विष
  • मीठा नीबू

मीठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मीठा से संबंधित मुहावरे

  • मीठा और कठौता भर

    अच्छा भी और अधिक भी , जो चीज अच्छी होती है वह अधिक मात्रा में नहीं मिलती

  • मीठा होना

    किसी प्रकार के लाभ या आनंद आदि की प्राप्ति होना, अपने पक्ष में कुछ भलाई होना

मीठा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sweet, pleasant

मीठा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठी वस्तु; मिठाई

मीठा के कन्नौजी अर्थ

मीठो

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसमें मिठास हो, मधुर रस वाला 2. सुस्वदिष्ट, मजेदार. 3. मंदा, धीमा. 4. मधुर भाषी
  • जिसमें मिठास हो. 2. सुस्वादिष्ट, मजेदार. 3. हलका, तीव्रता रहित, मंदा, धीमा
  • गुड़
  • मिठास, गुड़, मिठाई

मीठा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मधुर , स्वादिष्ट

मीठा के मगही अर्थ

मीता

संज्ञा, विशेषण

  • दे. 'मिट्ठा'

  • मित्र, सखा, सुहृद

अन्य भारतीय भाषाओं में मीठा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मिट्ठा - ਮਿੱਠਾ

मट्ठा - ਮੱਠਾ

गुजराती अर्थ :

मीठुं - મીઠું

मधुर - મધુર

घीमुं - ઘીમું

मंद - મંદ

उर्दू अर्थ :

मीठी - میٹھی

शीरीं - شیریں

धीमा - دھیما

मंदा - مندا

कोंकणी अर्थ :

गोड

गोडें मधूर

मंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा